सागर-फिल्मी स्टाइल चोरी; दुकान का ताला तोड़ा, किराना दुकान से 88 हजार की चोरी |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले देवरी के महाराजपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने फिल्मी स्टाइल में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। तीतरा पानी गांव में किराना दुकान का ताला तोड़कर चोर नगदी और सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।30 अगस्त की रात तीतरा पानी गांव में रहने वाले एक किराना दुकानदार के घर में परिवार सो रहा था। सुबह करीब 5 बजे जब दुकानदार उठा और दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और दरवाजे खुले पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो पूरी दुकान अस्त-व्यस्त थी।
दुकानदार के अनुसार, करीब 80 हजार रुपये नगद दुकान में रखे थे, जिन्हें चोर ले गए। इसके अलावा राजश्री गुटखा और जर्दा की बोरियां भी चोरी हो गईं। कुल मिलाकर लगभग 88,500 रुपये का नुकसान दुकानदार को हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास तलाश की गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में, गुरुवार को भी पास के गांव में हल्ले पटेल की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जो अब तक बरामद नहीं हुई है। इन घटनाओं से ग्रामीणों में गुस्सा और चिंता का माहौल है।
लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में टीम लगाई गई है।