किराए के मकान से हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई ,क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एमपी के सागर संभाग के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां किराए के मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। कार्रवाई में हथियार बनाने की मशीनें और सामग्री जप्त की गई है।
भोपाल क्राइम ब्रांच को एक चोरी के आरोपी से पूछताछ के दौरान बड़ी जानकारी हाथ लगी। आरोपी ने बताया कि चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किए गए हथियार टीकमगढ़ जिले से खरीदे गए थे। इसी सुराग के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम चोरी के आरोपी को लेकर टीकमगढ़ पहुंची।
रामगढ़ गांव में जतारा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दबिश दी। यहां वेयरहाउस के पास बने किराए के मकान में हथियार बनाने का काम चल रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस को हथियार बनाने की मशीनें, औजार और अन्य सामग्री मिली। मौके से आरोपी सुरेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र विश्वकर्मा मूल रूप से चंदेरी गांव का रहने वाला है और बीते कुछ दिनों से रामगढ़ गांव में किराए से रह रहा था। आसपास के लोगों का कहना है कि सुरेंद्र गाड़ी की बॉडी बनाने और रिपेयरिंग का काम करता था, लेकिन अंदर ही अंदर हथियारों का कारोबार चला रहा था।
क्राइम ब्रांच और टीकमगढ़ पुलिस के अधिकारी फिलहाल इस पूरे मामले पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सुरेंद्र से पूछताछ जारी है और संभव है कि इस नेटवर्क से जुड़े और नाम भी सामने आएं।
फिलहाल, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई जारी है और पुलिस सुरागों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।