सागर-खुरई में प्रकाश सौर हत्या कांड – मुनई सौर को आजीवन कारावास |SAGAR TV NEWS|
सागर जिले के खुरई के बांदरी थाना क्षेत्र के क्वाला रोड पर हुए मर्डर के मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी मुनई सौर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
दरअसल, यह मामला 50 वर्षीय प्रकाश सौर के मर्डर से जुड़ा है। उनका खून से लथपथ शव बांदरी के क्वाला रोड पर मिला था। प्रकाश साइकिल से खेतों की ओर जा रहे थे तभी उनका मर्डर कर दिया गया था।
पुलिस ने शुरुआती जांच में अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया और जब पूछताछ की गई तो शक के आधार पर मुनई सौर को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि मृतक प्रकाश आए दिन शराब पीकर उसके घर के बाहर गालियां देता था। इसी रंजिश में गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर प्रकाश का मर्डर कर दिया था।
द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शोएब खान की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए मुनई सौर को हत्या का दोषी करार दिया और आजीवन कारावास के साथ 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
न्यायालय के फैसले के बाद अब पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है और आरोपी को उम्रकैद की सजा काटनी होगी।