ग्वालियर में बांध ओवरफ्लो, तेज बहाव में तैरते नजर आए गैस सिलेंडरों |SAGAR TV NEWS|
मध्यप्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश देखने मिल रही है। ग्वालियर में बारिश के हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। बीरपुर बांध के ओवरफ्लो होने से आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। यहाँ बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी। शहर के रिहायशी इलाकों में घुसा पानी। शॉट्स
वही गिरवाई में एक गैस गोदाम से चौंकाने वाला नजारा सामने आया, जहां दर्जनों गैस सिलेंडर पानी में तैरते देखे गए। तस्वीरों में गोदाम के कर्मचारी सिलेंडरों को बचाने की मशक्कत करते भी नजर आए।
एक ओर लोग बांध के ओवरफ्लो का नजारा देखने बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं, तो दूसरी ओर क्षेत्र में डर का माहौल है। कैचमेंट एरिया में बारिश के कारण डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लंबे समय के बाद शहर का यह सिंधिया रियासत काल में बना वीरपुर डैम ओवरफ्लो हुआ है। डैम के आसपास के क्षेत्र में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। डैम का अधिकांश इलाका अतिक्रमण की चपेट में है। इसी कारण डैम के ओवरफ्लो होते ही पानी अतिक्रमण वाले रिहायशी इलाकों में पहुंच गया।