सागर-सेमरा गोपालमन में भव्य गणेश प्रतिमा और झांकी, 37 वर्षों से गांव-गांव से पहुंचे कलाकार
सागर जिले के सेमरा गोपालमन तगरा टोला में इस साल भी गणेशोत्सव पूरे उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। कुशवाहा समिति यहां लगातार 37 वर्षों से श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर रही है। गणपति बप्पा की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया है, जिसे देखने आसपास के गांवों और इलाकों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हर शाम यहां भव्य झांकी सजती है और सामूहिक आरती के साथ माहौल भक्तिमय हो जाता है। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन होता है, जिसमें भक्तगण संगीत और भक्ति रस में डूब जाते हैं।
हर साल की तरह इस बार भी अलग-अलग गांवों से विशेष कलाकार यहां पहुंचे हैं। किशनपुरा से धर्मेंद्र पटेल अपने मित्र मंडल के साथ, चांदोनी से अनिल राजपूत और पनारी से इंद्राज ठाकुर अपनी मंडलियों के साथ शामिल हुए। सेमरा से लोकेंद्र ठाकुर, सत्यवान ठाकुर, सतपाल ठाकुर और अभिजीत ठाकुर जैसे युवा कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इसके अलावा सागर, जैसीनगर, बिलहरा, गौरझामर और रहली जैसे क्षेत्रों से भी भजन मंडलियां यहां पहुंच रही हैं।
कुशवाहा गणेश मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद पटेल ने बताया कि समिति में करीब 52 सदस्य और लगभग 200 कार्यकर्ता सक्रिय रहते हैं। सभी लोग किसी न किसी रूप में सहयोग करते हैं – कोई श्रमदान करता है, कोई आर्थिक सहयोग देता है और कोई अन्य व्यवस्थाओं में मदद करता है। पंडित जगदीश प्रसाद पाठक हर वर्ष करते हैं गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना इसको लेकर बताया कियही सामूहिक प्रयास इस आयोजन को सफल और भव्य बनाता है। सेमरा गोपालमन का गणेश उत्सव सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि पूरे समाज को जोड़ने वाला उत्सव बन चुका है।