Sagar -मस्जिद चौराहे से ठेले जब्त, 40 पर नोटिस, अतिक्रमण पर निगम-पुलिस की सख्त कार्रवाई |SAGAR TV|
सागर में सोमवार को अतिक्रमण दल और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाजार क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान न सिर्फ ठेलों की जब्ती की गई बल्कि सब्जी विक्रेताओं को लाइन में खड़ा कर कड़ी हिदायत भी दी गई। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा। अभियान की शुरुआत मस्जिद चौराहे से हुई, जहां अतिक्रमण टीम ने दो ठेले जब्त किए। इसके बाद मस्जिद से विजय टॉकीज रोड तक फैले करीब 40 सब्जी ठेलों को चिन्हित किया गया। सभी ठेला संचालकों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए गए और लाइनअप कर समझाइश दी गई।
टीम ने साफ चेतावनी दी कि अगर कोई ठेला तय लाइन से बाहर लगाया गया तो अगले ही दिन उस पर जुर्माना और जब्ती की कार्रवाई होगी। वहीं जो ठेले यथास्थान नहीं होंगे, उन्हें मौके से हटा दिया जाएगा। इसी दौरान कटरा क्षेत्र स्थित दीनदयाल मार्केट के सामने ट्रैफिक पुलिस ने टू-व्हीलर चालकों के खिलाफ सख्ती दिखाई। गलत तरीके से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि नियम तोड़ने वालों को अब किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही अतिक्रमण दल ने शहर में घूम रहे आवारा जानवरों को भी पकड़कर शहर से बाहर छोड़ा। टीम का कहना है कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया, ताकि दुर्घटनाओं और जाम की स्थिति पर रोक लगाई जा सके। नगर निगम और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से जहां बाजार क्षेत्र में राहत मिली, वहीं व्यापारियों और आम लोगों को यह संदेश भी गया कि नियम तोड़ने वालों पर अब सीधी कार्रवाई होगी।