काजू पिस्ता की चोरी का अजीब मामला, पकड़े जाने पर छूटे पसीने | CCTV में कैद घटना |SAGAR TV NEWS|
पहले चोरी फिर सीना जोरी और पकडे गए तो दुम दबा कर भागे जनाब। जी हाँ हो सकता है आप इंसानो की आँखों से बच जाये लेकिन कैमरे की आँखों से बचना मुश्किल है। इन जनाब को देखिये दिखने में पढ़े लिखे और अच्छे घर से दिखाई दे रहे है लेकिन इन्होने जो हरकत की है वो शर्मिदा करने वाली है। दरअसल एमपी के ग्वालियर शहर के डीडी नगर क्षेत्र के एक डिपार्टमेंटल स्टोर से सामने आये इस सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ड्राई फ्रूट चोरी करते पकड़ा गया।
हुआ यूँ की एक युवक खरीदारी के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर में जाता है और अंदर सबसे आँख बचाते हुए काजू पिस्ता चुराकर अपनी पैंट की जेब में रख लेता है। चोर को लगता है कि उसे काजू बादाम चुराते किसी ने नहीं देखा लेकिन उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे से डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक देख लेता है और जब चोर बिलिंग काउंटर पर पहुंचता है तो स्टाफ उसकी चेकिंग की बात करता है... चोर के पेंट की एक जेब से काजू तो दूसरी जेब से पिस्ता का पैकेट निकलता है। उसको बिलिंग काउंटर पर बैठी लड़की डांट भी लगाती है लेकिन आगे की कारवाही होती उससे पहले ये जनाब समाज जाते है की उनकी चोरी पकड़ी गई है तो वह काजू बादाम के पैकेट डिपार्टमेंटल स्टोर में ही छोड़कर भाग निकलते है ।