Sagar- महिलाएं अब मुस्कुराते हुए दे सकेंगी बच्चे को जन्म, डिलीवरी के दर्द से मिला छुटकारा जाने कैसे
सागर में महिलाओं को खुशखबरी बिना दर्द होगी नॉर्मल डिलेवरी !
Sagar- महिलाएं अब मुस्कुराते हुए दे सकेंगी बच्चे को जन्म, डिलीवरी के दर्द से मिला छुटकारा जाने कैसे
डिलीवरी के समय महिलाओं को बेइंतहा प्रसवपीड़ा को सहन करना पड़ता हैं, लेकिन अब सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से अच्छी और राहत भरी खबर सामने आई है जहां महिलाएं बिना दर्द के भी नॉर्मल डिलेवरी करा सकती है, इसपर पिछले तीन साल से चल रही रिसर्च सफल रही है, इंडियन जर्नल ऑफ एप्लाइड रिसर्च में पब्लिश किया गया है.
रेगुलर बेसेस पर मेडीकल कॉलेज में यह सुविधा शुरू भी कर दी गई है, अब मेडिकल कॉलेज प्रदेश का ऐसा सरकारी अस्पताल बन गया है जहां महिलाएं इस तरह की डिलीवरी करवा सकती हैं हालांकि इस प्रकिया को मरीज की सहमति मिलने के बाद ही किया जाएगा.