Sagar- जश्ने ईद के जुलूस में लगे नारों पर पुलिस करने जा रही बड़ी कार्रवाई, क्या बोले ASP देखिए
सागर में जश्ने ईद पर निकाले जुलूस में विवादित नारे का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है सोशल मीडिया पर शहर के तीन बत्ती क्षेत्र का यह वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई और पुलिस को आवेदन देकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, दूसरी तरफ पुलिस ने भी इस मामले को संज्ञान में ले लिया है और कानूनी कार्यवाही कर रही है बता दें कि चार दिन पहले कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सभी धर्म के लोगों को स्पष्ट रूप साफ संदेश दिया गया था कि रैली जुलूस में इस तरह की बातों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए ताकि कहीं कोई विवाद की स्थिति ना बने
वायरल हुआ वीडियो 4 सितंबर की शाम 4:00 के आसपास का बताया जा रहा है जहां फिरदौस कुरैशी और पम्मा कसाई के नेतृत्व में वाहन रैली निकल जा रही थी शिकायतकर्ताओं का आरोप है की तीन बत्ती कटरा में रैली को रोककर डीजे माइक के माध्यम से धार्मिक नारा लगाया गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा सर तन से जुदा इसी का एक 12 सेकंड का वीडियो सामने आने के बाद से यह पूरा बवाल मचा हुआ है
सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा का बयान सामने आया उन्होंने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो रैली के संबंध में है वीडियो जिसमें आपत्तिजनक शब्द सुनाई दे रहे हैं उसे संदर्भ में पुलिस जांच कर रही है जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी मामला संज्ञान में आया है इसलिए आवश्यक रूप से वैधानिक कार्रवाई की जा रही है