Sagar-तीनबत्ती पर जुलूस में नारे लगाने वाले इन तीन लोगो पर कोतवाली में FIR, अन्य की तलाश जारी
सागर के तीन बत्ती पर धार्मिक रैली में लगाए गए विवाद स्पद नारे के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद लोगों पर चार अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीएनएस की धारा 353, 196, 299 और 351(2) के तहत कैंट क्षेत्र के रहवासी फिरदौस कुरैशी, राहतगढ़ बस स्टैंड मोती नगर पास के निवासी पम्मा कसाई और इसी क्षेत्र के शाहबाज के साथ अन्य पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू की गई है जांच के बाद जिनके पहचान उजागर होती जाएगी उनका भी जोड़ा जा सकता है
बता दे की जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर सागर शहर में गुरुवार की शाम एक जुलूस वाहन रैली के रूप में निकाला गया था इसकी अगवाई फिरदौस कुरैशी और पम्मा कसाई कर रहे थे तीन बत्ती के पास डीजे से विवादित नारे सर तन से जुदा के लगाए गए, जिसका शुक्रवार को वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने साथ ही शहर का माहौल खराब करने फिजा बिगड़ना के की कोशिश करने के आरोप लगाए हिंदू जागरण मंच के उमेश सराफ की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है