Sagar- अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन, घाटों पर उमड़ी भीड़, देखिए कैसे दी बप्पा को विदाई |SAGAR TV|
गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेशोत्सव शनिवार अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर सागर में गणेश विसर्जन करने घाटों पर भीड़ उमड़ रही है, सुबह से ही बप्पा को विदाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था, लोग अपने-अपने तरीके से भगवान गणेश को विदाई देने के लिए लेकर निकल रहे हैं। घरों में बैठे भगवान गणेश को भक्त बाइक, कार में लेकर विसर्जन घाटों पर पहुंच रहे हैं। वहीं पंडालों में विराजे बप्पा को विदाई देने भक्त जुलूस के रूप में ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए निकले।
लेहदरा नाका घाट पर बड़ी संख्या में भक्त भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करने पहुंच रहे हैं। जहां शाम के समय विधायक शैलेंद्र जैन निगम अध्यक्ष अरु आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ पहुंचे, गणेश विसर्जन किया साथ में व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया, इसके साथ ही चितौरा नदी, बन्नाद घाट पर विसर्जन किया जा रहा है। गोपालगंज, तिली क्षेत्र से आने वाली छोटी प्रतिमाओं के लिए संजय ड्राइव रोड स्थित मां महलवार देवी मंदिर के पास एक कत्रिम कुंड भी बनाया गया है। जहां भक्त घरों में रखी जाने वाली छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं। देर शाम को शहर के मुख्य बाजार कटरा होते हुए गणेश विसर्जन चल समारोह निकलेगा। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
गणेश विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। यहां गोताखोरों के साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। भक्तों से सुरक्षित तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है।