Sagar- तीनबत्ती पर नारे लगाने वालो के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग, हिंदू संगठन सड़को पर
सागर में सर तन से जुदा करने के नारे लगाने पर सोमवार को हिंदू संगठनों ने विरोध किया। लोग बरसते पानी में पैदल रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सागर में विवादित नारे लगाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। उन्होंने मामले के दोषियों पर रासुका लगाने और मकान तोड़ने की कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल, सागर में 4 सितंबर को शहर के कटरा बाजार में ईद मिलाद उन नबी पर्व को लेकर बाइक रैली निकाली गई थी। जिसमें शामिल कुछ लोगों ने तीनबत्ती तिराहे पर विवादित नारे लगाए थे। विवादित नारों का वीडियो सामने आने पर हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की।
शिकायत पर पुलिस ने फिरदौस कुरैशी, पम्मा कुरैशी और शाहबाज कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया था। इसी मामले को लेकर सोमवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जमा हुए। वे रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे।
ज्ञापन सौंपते हुए शिवसेना के पप्पू तिवारी ने कहा कि विवादित नारे लगाकर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की गई। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई होना चाहिए। साथ ही इनके मकान तोड़ने जाना चाहिए।