Sagar- थाने पहुँचे वकील साहब को पुलिस ने ठोका, बोले-कानून का ज्ञान करा देंगे
सागर जिले में पुलिसकर्मी और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला देवरी से सामने आया है जहां अधिवक्ता ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर धक्का मुक्की करने गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए हैं इसको लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की और जांच कर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन करने की मांग की वही इस मामले में थाना प्रभारी ने सभी आरोपी को बेबुनियाद बताया है
अधिवक्ताओं ने आवेदन में बताया कि 5 सितंबर को अधिवक्ता पंकज कुमार सेन अपने पक्षकार की थाने में अपराध की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी लेने गए थे। जहां अपराध के संबंध में जानकारी लेना चाही तो थाने में मौजूद आरक्षक अमित कुर्मी ने धक्का दिया और कहा थाने से बाहर निकल जाओ। वरना काला कोर्ट और कानून का ज्ञान करा देंगे। जब मैंने विरोध किया और वीडियो बनाने लगा तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया। जमीन पर पटक दिया। अन्य पुलिसकर्मी आए और हाथ मरोड़कर अंदर ले गए। जहां अभद्रता की गई। झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है
देवरी के थाना प्रभारी गजेंद्र बुंदेला ने बताया कि यह युवा लोअर टीशर्ट में थाने आया था और मलखाना और लॉकअप की वीडियो बना रहा था और जिस मामले का वकील नहीं है उसकी गोपनीय जानकारी मांग रहा था जिसकी वजह से उसके मोबाइल में बने वीडियो उसने अपने हाथ से डिलीट किए थे किसी को वह अपना अपमान समझ रहा है