सात बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया, 35 हजार का इनामी आरोपी फरार, पुलिस की दबिश जारी
इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम खेजरा चक में सोमवार सुबह जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। यहां 30 वर्षीय खेरु पारदी की गोली मारकर मर्डर कर दिया गया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना मध्यप्रदेश के गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र, ग्राम खेजरा चक की है जहां सुबह 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक खेरु पारदी की भैंसें पड़ोसी रामपूजन पारदी के खेत में घुस गई थीं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई।
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए खेरु पर गोली चला दी। गोली लगते ही खेरु मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी जान चली गई। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, जिला अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि खेरु पारदी सात बच्चियों का पिता था। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस के अनुसार आरोपी रामपूजन पारदी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और वह 35 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।