Sagar -जनसुनवाई अचानक ऐसा क्या हुआ, जिसे देख हर कोई सन्न रह गया |SAGAR TV NEWS|
सागर में मंगलवार को जनसुनवाई में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक युवक ने आकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा, यह देखते ही पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ा, इस दौरान अपनी शिकायत लेकर आए अन्य लोगों की भी भीड़ लग गई फिर उसे अंदर ल गए और शान्त कराया, इस युवक के द्वारा 108 एम्ब्यूलेंस वाहन के अधिकारी रविन्द्र खरे द्वारा रिश्वत न देने पर कर्मचारीयों को मानसिक रूप से परेशान करने और नौकरी से हटाने का आरोप लगाया गया है
जिला प्रशासन की शिकायत में कहा गया है कि रविन्द्र खरे को हर महीने रिश्वत न देने के कारण लगभग 50 लोगों को नौकरी से हटाया गया है जिसकी जांच करके कर्मचारीयों को वापस दी ड्यूटी पर बुलाया जाये। चूंकि हम कर्मचारी विगत कई दिनों से बेरोजगार है और गंभीर मानसिक तनाव एवं आर्थिक संकट एवं भविष्य की अनिश्चता से गुजर रहे है।
शिकायत के माध्यम से चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द संज्ञान में लिया जाये, अन्यथा समस्त 108 स्टाफ आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी मुख्यालय 108 भोपाल म.प्र. एवं शासन प्रशासन की होगी