Sagar - दोस्तों के साथ राजघाट गया था युवक, एसडीआरएफ 24 घंटे से कर रही सर्चिंग...
सागर के राजघाट में नहाते समय एक युवक पानी में ही समा गया 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग करने में जुटी हुई है मिली जानकारी के अनुसार नितिन पटेल नाम का युवक सागर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है, कल रविवार को छुट्टी होने की वजह से शाम के समय व अपने दोस्तों के साथ राजघाट पहुंचा था इस समय बारिश होने की वजह से राजघाट ओवरफ्लो चल रहा है
और बेवस नदी में पानी का वेग बहुत तेज है इसी में जलप्रपात बनने वाले स्थान से ऊपर वाली जगह पर नितिन पटेल नहाने के लिए उतर गया था और अचानक देखते ही देखते वह पानी में डूब गया दोस्तों ने जब देखा कि नितिन पटेल दिखाई नहीं दे रहा है तो पहले उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया फिर पुलिस को इसकी सूचना दी जहां गोताखोरों की मदद से उसको ढूंढने के प्रयास किया जा रहे हैं नितिन पटेल अपने मामा के साथ मनोरमा कॉलोनी में रहता था. सोमवार की देर शाम खबर लेकर जाने तक नितिन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है