Sagar- राजघाट में लापता हुए इकलौते बेटे को लेकर दो दिन बाद आई बुरी खबर
सागर के राजघाट बांध में डूबे युवक को लेकर दो दिन बाद बुरी खबर सामने आई हैं, उसकी डेडबॉडी राजघाट में नीचे की तरफ भंवर में फंसा हुआ था। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला है। जानकारी के मुताबिक, पन्ना जिले के कुशेदर गांव का रहने वाला 20 वर्षीय नितिन पटेल वह सागर की मनोरमा कालोनी में रहकर डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहा था , रविवार की शाम अपने 4 दोस्तों के साथ रविवार को राजघाट बांध घूमने गया था।
नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ पानी में उतरे दोस्त राजीव ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और भंवर में फंसने से उसका हाथ छूट गया। बाकी तीन साथी किनारे पर ही थे। सोमवार को सुबह से शाम तक एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने 10.30 घंटे तक नदी में सर्चिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह से फिर रेस्क्यू शुरू किया गया।करीब दो घंटे रेस्क्यू कर टीम ने छात्र के शव को बरामद कर लिया है।
सिविल डिफेंस डिवीजन वार्डन राजेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 7 से शाम 5.30 बजे तक 8 सदस्यीय टीम ने राजघाट से चितौरा गांव तक करीब 4 किमी क्षेत्र में सर्चिंग की। गोताखोरों ने पानी में उतरकर और कांटे डालकर तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। नदी की गहराई 20–25 फीट है और नीचे चट्टानें व भंवर हैं। कई बार रेस्क्यू टीम की नाव भी भंवर में फंसकर डूबने से बची।