Sagar- गढाकोटा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी
सागर जिले के गढाकोटा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मंगलवार दोपहर दमोह रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह पूरा मामला गढाकोटा के दमोह रोड स्थित पारस पेट्रोल पंप के पास का है।
दोपहर करीब 2 बजे एक बाइक चालक पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही पलों में उसकी मौके पर ही जान चली गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही गढाकोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहीं टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की पहचान उसकी मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर की। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक दमोह का निवासी है। हालांकि पुलिस मृतक की विस्तृत शिनाख्त और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया में जुटी है। गढाकोटा-दमोह रोड पर आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोग इस क्षेत्र में लगातार ट्रैफिक कंट्रोल और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस ताजा हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।