Sagar - पति-पत्नी की मौत, ट्रक और कार आई आमने सामने और फिर परिवार उजड़ गया
सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही जान चली गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सागर-ललितपुर नेशनल हाईवे पर मालथौन नगर से महज एक किलोमीटर दूर हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। दमोह जिले के जबेरा निवासी सचिन जैन अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ ललितपुर जा रहे थे। मालथौन के पास उनकी कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सचिन जैन और उनकी पत्नी की मौके पर ही जान चली गई। कार में सवार पांच मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, ट्रक चालक भी इस हादसे में जख्मी हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल सागर के निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने तीन बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग एक बार फिर मासूमों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। इस हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और कई बच्चों को अस्पताल के बिस्तर पर ला दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।