Sagar - रिटायर्ड शिक्षक से 4.50 लाख की बैंक धोखाधड़ी, FD पर निकाला फर्जी लोन
सागर जिले के देवरी से बैंक धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक रिटायर्ड शिक्षक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर साइबर ठगों ने 4.50 लाख रुपए का लोन निकाल लिया। शिक्षक जब एफडी तोड़ने बैंक पहुंचे, तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित शिक्षक रविशंकर मिश्रा ने देवरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड शिक्षक रविशंकर मिश्रा 8 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक, देवरी शाखा पहुंचे थे। यहां उन्होंने 5 लाख रुपए की अपनी एफडी तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन बैंक स्टाफ ने बताया कि उनकी एफडी पर पहले ही 4 फरवरी को 4.50 लाख रुपए का लोन निकाल लिया गया है। यह लोन दिलेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने घंटाघर, मैहर से ऑनलाइन आवेदन कर फर्जी तरीके से प्राप्त किया।
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 5 मार्च को भी उनके खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। तब उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और बैंक ने खाते पर होल्ड लगा दिया था। लेकिन बैंक की ओर से उस समय एफडी पर निकाले गए लोन की जानकारी उन्हें नहीं दी गई।
शिक्षक रविशंकर मिश्रा ने पुलिस प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उनकी मेहनत की कमाई लौटाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और साइबर जांच शुरू कर दी है। बैंक सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करने वाले इस मामले ने ग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि पुलिस और बैंक मिलकर इस साइबर ठगी के तार कहां तक पहुंचाते हैं।