Sagar- रोते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, बोला साहब -हम बर्बाद हो गए.. |SAGAR TV NEWS|
खेती करने वाले किसानो के लिए फसल ही सब कुछ होती है लेकिन अगर यही फसल उनकी खराब हो जाए तो सारी उम्मीदें टूट जाती है, ऐसा ही कुछ सागर के एक किसान के साथ हुआ जो रोते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचा, क्योंकि इसकी सोयाबीन की पूरी फसल खराब हो गई, अधिकारियों से रट हुए खा कहने लगा साहब हम बर्बाद हो गए. हमारी मेहनत बेकार हो गई 3 महीने से जिस फसल के लिए मेहनत कर रहे थे. उसमें एक फलिया भी नहीं लगी है. 2 एकड़ में लगी फसल खराब हो गई. अब हम कैसे परिवार का गुजर बसर करेंगे, फिर अधिकारियों ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसकी भरपूर मदद करेंगे पटवारी को भी निर्देश दिए कि वह मौके पर पहुंचकर फसल का निरीक्षण करें
सागर शहर से लगे सुआताला गांव के रहने वाले किसान हेमराज पटेल ने करीब ढाई महीने पहले अपनी दो एकड़ जगह में सोयाबीन की फसल लगाई थी इसी जमीन में खेती-बाड़ी कर वह अपना परिवार चलाते हैं उनके परिवार में पांच लोग हैं सोयाबीन का महंगा वाला बीज लाकर बुवाई की थी पांच बोरी डीएपी खाद डाला फसल भी अच्छी हुई करीब तीन तीन फीट के पौधे थे, लेकिन जब इसमें फलिया लगने की बारी आई, तो इसके पत्ते सूख कर गिरने लगे और किसी भी पौधे में दाना नहीं आए इससे किसान परेशान होने लगा.
उसने कहा कि कर्ज लेकर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था. अभी ट्रैक्टर वाले के भी पैसे नहीं दिए हैं. अब फसल भी बिगड़ गई है ऐसे में वह क्या करें, इसलिए रोने के सिवाय कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है.