MP| लीज के नियमों को तोड़ने वाले होटल रेस्टोरेंट पर चला बुल्डोजर, 11 मकान तोड़े |SAGAR TV NEWS|
उज्जैन में लीज की शर्तों के उल्लंघन मामले में उज्जैन विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर के नजदीक बेगमबाग में पांच प्लाट पर बने दो होटल, रेस्टोरेंट सहित 11 मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए। टीम सुबह 8 बजे 5 जेसीबी और 4 पोकलेन मशीन लेकर मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ शुरू की। इस दौरान पुलिस बल सहित 200 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
लीज की शर्तों के उल्लंघन मामले में UDA ने साढ़े तीन माह में चौथी बार कार्रवाई की है। बेगमबाग मुस्लिम बहुल बस्ती है और यहां लीज की शर्तों का उल्लंघन कर और लीज नवीनीकरण कराए बगैर मकानों का निर्माण कर लिया था।
इतना ही नहीं जमीन बेच और खरीद भी ली गई। तोड़फोड़ शुरू करने से पहले आम रास्तों को बंद कराया गया, ताकि किसी तरह का हादसा न हो। UDA के सीईओ संदीप सोनी और नगर निगम अपर आयुक्त संतोष टैगोर की देखरेख में यह कार्रवाई की जा रही है।
उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) और नगर निगम साढ़े तीन माह में 8 मकान और एक होटल पर कार्रवाई कर चुका है। 29 अगस्त को भी UDA और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्लाट नंबर-19 में बने अंगारा रेस्टोरेंट और एक मकान को जमींदोज किया था। यह 2400 स्क्वायर फीट पर बनाया गया था।