यूरिया वितरण में अव्यवस्था, किसान की हालत बिगड़ी, एंबुलेंस से भेजना पड़ा अस्पताल, यूरिया संकट
एमपी के उमरिया जिले के मानपुर क्षेत्र से किसानों की परेशानी की मार्मिक तस्वीरें सामने आई हैं। यहां यूरिया खाद की किल्लत से किसान भूखे-प्यासे घंटों लाइन में खड़े हैं। हालत यह है कि पानी और बैठने की व्यवस्था तक न होने से कई किसान बेहोश होकर अस्पताल पहुंचाए जा रहे हैं। मानपुर के खाद वितरण केंद्रों पर हजारों किसान सुबह से कतारों में लगे रहे। लेकिन यूरिया खाद की सप्लाई कम होने से किसानों में भारी निराशा है।
कई किसानों की हालत खराब हो गई और एक किसान को तो एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा। किसानों का कहना है कि वे रात से लाइन में लगे हैं। न तो पीने का पानी उपलब्ध है, न ही बैठने की जगह। कीचड़ में घंटों बैठे रहने के बाद भी उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रहा। अंधेरा होने पर भी गोदामों के बाहर टोकन बांटे जा रहे हैं।
किसान ने बताया कि हम सुबह से लाइन में हैं, न पानी है न छांव, हालत बिगड़ रही है लेकिन यूरिया फिर भी नहीं मिल रहा। इधर प्रशासन का कहना है कि यूरिया खाद की कमी को दूर करने की कोशिशें की जा रही हैं। सप्लाई आने पर किसानों को टोकन के आधार पर वितरण किया जाएगा। टीआर नाग, एसडीएम मानपुर ने बताया कि हम लगातार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही स्थिति सामान्य होगी। मानपुर के इस हालात ने एक बार फिर से खाद वितरण व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि जब किसान अपनी मेहनत से अन्नदाता कहलाता है, तो यूरिया जैसी जरूरी खाद के लिए उसे ऐसी जद्दोजहद क्यों करनी पड़ रही है?