खुरई अधिवक्ता संघ के दो वर्षीय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डीपी रैदास को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, वहीं प्रतिपाल सिंह पटेल और राजेश सिंह गौर सहायक चुनाव अधिकारी होंगे। चुनाव 27 सितंबर को होंगे।
खुरई अधिवक्ता संघ के चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। इसके अनुसार 27 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान सूची में नाम वाले सदस्य निर्धारित शुल्क जमा कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते हैं।
नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर शाम 5 बजे तक तय की गई है।
नाम वापसी की प्रक्रिया 15 और 16 सितंबर की शाम तक होगी।
आवेदनों की जांच के बाद 17 सितंबर को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
यदि किसी पद के लिए केवल एक ही नामांकन फॉर्म जमा होता है, तो उसी दिन उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। वहीं जिन पदों पर दो या अधिक प्रत्याशी होंगे, उनके लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 27 सितंबर को मतदान होगा, फिर मतगणना कर तत्काल परिणाम घोषित किए जाएंगे।
डीपी रैदास निर्वाचन अधिकारी ने बताया की चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान सूची में नाम वाले सदस्य निर्धारित शुल्क जमा कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते हैं।