Sagar - शाहगढ़ में किसानों की गूंज, बीमा राशि–खाद–बिजली आपूर्ति की उठी मांग
सागर जिले के शाहगढ़ में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में एक बड़ा प्रदर्शन हुआ। सैकड़ों किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम 32 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। किसानों ने साफ कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, उनकी आवाज यूं ही गूंजती रहेगी। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे शाहगढ़ के तहसील कार्यालय में किसानों का जमावड़ा देखने लायक था। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय, संभागीय और जिला पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसान अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शाहगढ़ क्षेत्र के अलावा पूरे प्रदेश के किसानों से जुड़ी 32 मांगें रखी गईं। इसमें नहरों के रखरखाव, 2023 और 2024 की फसल बीमा राशि देने, अतिवृष्टि से खराब हुई खरीफ फसलों का मुआवजा देने, पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने और खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था बनाने की प्रमुख मांगें शामिल हैं। किसानों ने यह भी कहा कि विद्युत ट्रांसफार्मर अनुदान योजना फिर से शुरू की जाए और बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाया जाए। लगातार फसल नुकसान और खाद-बिजली की किल्लत से परेशान किसान अब आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं। तहसीलदार जीसी राय ने किसानों का ज्ञापन लिया और कहा कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। किसानों की इन 32 मांगों पर सरकार कितना ध्यान देती है, यह आने वाला समय बताएगा। लेकिन शाहगढ़ से उठी यह आवाज अब प्रदेश के किसानों की ताकत बनती दिख रही है।