Sagar - दीवार तोड़कर 25 बकरियां और 10 बकरे पार, खुरई में चोरी की वारदात
सागर जिले के खुरई शहर और आसपास के गांवों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले 4 दिनों में 4 स्थानों पर चोरी की वारदात हो चुकी है। अब चोरों ने ग्रामीण क्षेत्र को निशाना बनाया है और एक ही रात में 25 बकरियां और 10 बकरे चोरी कर ले गए। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला खैजरा इज्जत गांव का है, जहां चोरों ने एक कच्चे मकान की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बकरियां-बकरे चोरी कर ले गए।
सुबह जब घरवालों ने देखा तो दीवार टूटी हुई थी और बाड़ा खाली। पीड़ित वहीद खान ने तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ने के बावजूद पुलिस गश्त और निगरानी में लापरवाही बरत रही है। यही वजह है कि चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
खुरई शहर में पिछले 4 दिनों में अलग-अलग इलाकों से हुई चोरियों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी थी। अब गांवों में भी चोरी की घटनाएं होना इस बात का संकेत है कि चोरों का गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई करे, ताकि उनका भय खत्म हो सके। लगातार हो रही चोरियों से खुरई और आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल है। सवाल यह है कि क्या पुलिस की कार्रवाई इन चोरों के हौसले पस्त कर पाएगी या फिर चोरी की घटनाएं इसी तरह जारी रहेंगी।