सागर- खुरई में खाद की किल्लत, रातभर लाइन में लगे किसान, प्रशासन ने संभाली कमान
सागर जिले के खुरई में किसानों की परेशानी एक बार फिर सामने आई है। कृषि उपज मंडी में खाद का टोकन लेने के लिए किसान रात से ही लाइन में लग गए। हालात बिगड़ते देख प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बीना में हाल ही में खाद वितरण के दौरान तहसील कार्यालय का गेट तोड़ दिया गया था। उसी तरह की स्थिति खुरई में न बने, इसके लिए गुरुवार रात एसडीएम मनोज चौरसिया, तहसीलदार डॉ. राकेश कुमार, शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह और देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह अपनी टीम के साथ मंडी पहुंचे।
अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने शिकायत की कि दिन में भीषण धूप और रात में ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं है। वहीं, पीने के पानी की भी कोई उचित सुविधा नहीं है। इस पर एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि आवश्यक व्यवस्थाएं तुरंत की जाएंगी। साथ ही शुक्रवार से चार काउंटर पर खाद के टोकन वितरण की नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई।
पूरे दिन इंतजार से थके किसान रात में अपनी बारी सुनिश्चित करने के लिए बाइक खड़ी करके लाइन लगाते दिखे। कुछ किसान थककर वहीं जमीन पर सो गए तो कुछ खाने-पीने के लिए लौट गए। बावजूद इसके भीड़ लगातार बढ़ती गई और किसानों की परेशानियां साफ नजर आईं। खुरई में खाद वितरण की अव्यवस्था से किसान अब भी जूझ रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने व्यवस्थाएं सुधारने का भरोसा दिया है, लेकिन देखना होगा कि यह कदम किसानों को कितनी राहत दे पाता है।