Sagar - मिठाई दुकानों पर छापा, सैंपल लिए और घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, मिलावटखोरों पर कलेक्टर की सख्ती
सागर से बड़ी खबर—कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को सागर जिले के गढ़ाकोटा नगर में अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने मिठाई दुकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान कई मिठाई दुकानों से सैंपल लिए गए और कुछ जगहों पर घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। गढ़ाकोटा नगर में अभियान के दौरान खाद्य विभाग, तहसीलदार, राजस्व अमला और पुलिस की टीम मौजूद रही।
कार्रवाई का उद्देश्य त्योहारों से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर लगाम लगाना और आम जनता को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना था।कार्रवाई के दौरान रमेश नेमा की दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर मिले, जिन्हें मौके पर जब्त किया गया। साथ ही दुकान से मावा के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं, बीकानेर कारखाने में निरीक्षण के दौरान प्रदूषण फैलाने वाली भट्टी का उपयोग पाया गया और यहां से भी मिठाई के सैंपलिंग की गई। टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की मिलावट या अवैध गतिविधि पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर संदीप जीआर ने स्पष्ट किया है कि जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। त्योहारों के मौसम में दूध, मावा, घी और मिठाई जैसे खाद्य पदार्थों की मिलावट से जनता की सेहत को बड़ा खतरा रहता है, ऐसे में प्रशासन पूरी सख्ती से काम करेगा। इस कार्रवाई में खाद्य विभाग की अधिकारी प्रीति राय और कलश जैन, तहसीलदार महेश दुबे, राजस्व विभाग और पुलिस अमला शामिल रहा। टीम ने दुकानों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं से भी अपील की कि यदि उन्हें कहीं मिलावटी खाद्य पदार्थ की शंका हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
त्योहारों के करीब आते ही मिठाई और डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ जाती है, इसी का फायदा उठाकर कुछ दुकानदार मिलावटखोरी करते हैं। प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में जिलेभर में और भी सघन अभियान चलाया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिन दुकानदारों के सैंपल फेल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान दुकानों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। कई दुकानदार प्रशासन की टीम आते ही घबराए नज़र आए। वहीं, उपभोक्ताओं ने इस अभियान का स्वागत किया और कहा कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से होनी चाहिए।गढ़ाकोटा की यह कार्रवाई जिलेभर में चल रहे मिलावट विरोधी अभियान का हिस्सा है, जिसने मिलावटखोरों में हड़कंप मचा दिया है।