Sagar- जरुआखेड़ा में प्रशासन सक्रिय, मच्छर रोधी लार्वा नाशक दवा का छिड़काव, बीमारियों से बचाव की पहल
बरसात के मौसम में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सागर जिले के जरुआखेड़ा में मच्छर रोधी लार्वा नाशक दवा का छिड़काव कराया। शनिवार को हुए इस अभियान के दौरान नगर के अलग-अलग इलाकों और खासतौर पर जलभराव वाले स्थानों पर दवा छिड़की गई। अभियान में डॉ. निखिल जाटव, मलेरिया इंस्पेक्टर शंकर लाल लड़िया, प्रवीण बेलापुरकर, एमपीडब्ल्यू रविंद्र प्रताप साहू मौजूद रहे। साथ ही ग्राम सरपंच लखन चढ़ार, सोनू यादव और मनोज राय ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
सभी ने मिलकर नगर के संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया और वहां पर लार्वा नाशक दवा का छिड़काव कराया।डॉ. निखिल जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के मौसम में गली-मोहल्लों और खुले स्थानों पर अक्सर पानी जमा हो जाता है। ऐसे जलभराव वाले इलाकों में मच्छर तेजी से पनपते हैं और लार्वा बीमारियों का कारण बनता है। उन्होंने कहा— "आज नगर में मलेरिया रोधी लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया गया है, ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो और लोग बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।"
ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और सहयोग भी किया। लोगों ने कहा कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर समय रहते काबू पाया जा सके। प्रशासन की इस कार्रवाई से नगरवासियों में राहत की भावना है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों और आसपास पानी जमा न होने दें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।