Sagar-सिखों के 9 वें गुरु तेग बहादुर साहिब जी की पालकी और उनके पवित्र अस्त्र शस्त्र की जागृति यात्रा
सिखों के 9 वें गुरु तेग बहादुर साहिब जी की पालकी और उनके पवित्र अस्त्र शस्त्र की जागृति यात्रा शनिवार को बीना से होते हुए खुरई पहुंची। यात्रा नगर के बीना रोड स्थित चावला मैरिज गार्डन में पहुंचने पर संगत ने फूलों की वर्षा से यात्रा का स्वागत किया।
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित विशाल शहीदी जागृति यात्रा का भव्य आगमन खुरई में हुआ। यह ऐतिहासिक यात्रा असम के धुबरी साहिब गुरुद्वारे से शुरू होकर देश के 21 राज्यों के 35 जिलों से गुजरते हुए नवंबर माह में अमृतसर पहुंचेगी। यात्रा बीना से होते हुए खुरई के चावला मैरिज गार्डन में पहुंची। जहां समाज के अलावा अन्य वर्ग के लोगों में भी उत्साह देखने को मिला। जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
लोगों ने फूलों की वर्षा की। इसके बाद जागृति यात्रा बायपास पहुंची। जहां विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अलावा कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा का मुख्य आकर्षण 40 फीट लंबी एसी बस रही। जिसमें गुरुजी के पवित्र अस्त्र-शस्त्र ओर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे। जागृति यात्रा आगे सागर के लिए रवाना हो गई। यात्रा में बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी।