Sagar- नदी में नहाने गए दोनों इकलौते बेटों की डूबने से मौत, SDRF ने निकाले शव
सागर जिले के खुरई में रविवार को नरेन नदी में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब 11 साल का बच्चा पानी में डूबने लगा और उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई नदी में कूद गया। लेकिन तेज बहाव दोनों की जिंदगी लील गया। जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर खुरई के सागर रोड स्थित नरेन नदी में पाँच नाबालिग बच्चे नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान 11 वर्षीय मयंक यादव, निवासी अब्दुल कलाम वार्ड, अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
यह देख उसका रिश्ते का बड़ा भाई 18 वर्षीय हर्ष यादव उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। लेकिन नदी का तेज बहाव दोनों को अपनी चपेट में ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन, पुलिस और एसडीएम मनोज चौरसिया मौके पर पहुँचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ देर बाद मयंक का शव तो निकाल लिया गया, लेकिन हर्ष का कोई पता नहीं चला। कई घंटे की मशक्कत के बावजूद जब शव नहीं मिल सका, तब सागर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। विशेष उपकरणों की मदद से लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार हर्ष का शव भी बरामद कर लिया गया।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। मनोज चौरसिया, एसडीएम खुरई ने बताया कि दोनों बच्चे नदी में नहाने गए थे, उसी दौरान यह घटना हुई। प्रशासन और SDRF की टीम ने त्वरित रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला है। खुरई की नरेन नदी में हुई यह दुर्घटना एक बार फिर यह संदेश देती है कि बारिश के मौसम में नदी-तालाबों के पास लापरवाही भारी पड़ सकती है। प्रशासन ने भी अपील की है कि लोग बच्चों को नहाने के लिए ऐसी जगहों पर न भेजें।