Sagar-श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350 वां शहीदी नगर कीर्तन असम से शुरू हुआ
श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350 वां शहीदी नगर कीर्तन असम से शुरू हुआ, जो विभिन्न राज्यों से होते हुए शनिवार को बीना पहुंचा। कीर्तन यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा की गई। महावीर चौक स्थित गुरुद्वारे में स्वागत और लंगर का आयोजन किया गया।
नगर कीर्तन में गुरु तेगबहादुर सहित उनके शहीद साथी भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दियाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर कीर्तन यात्रा में गुरु तेग बहादुर के अंग वस्त्र, तीर, भाले, ढाल, तलवार और शमशीर भी शामिल थे, जिन्हें बुलेट प्रूफ कांच के विशेष वाहन में रखा गया था। इन्हें देखने के लिए लोग आतुर दिखे। बीना से यात्रा खुरई की ओर रवाना हो गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित अन्य हिन्दु संगठनों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सिख समाज के अलावा अन्य वर्ग के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।