Sagar- बड़े बाजार पहुंचे मंत्री मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, 30 साल बाद, दोस्तों संग चाट खाकर ताज़ा की यादें
सागर के बड़े बाजार की चहल-पहल रविवार शाम और भी खास हो गई, जब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत यहां पहुंचे। लंबे समय बाद मंत्री राजपूत ने अपने पुराने दोस्तों के साथ समय बिताया और कॉलेज जीवन की सुनहरी यादों को ताज़ा किया। मंत्री राजपूत सीधे पहुँचे बड़े बाजार की प्रसिद्ध शेर सिंह चाट दुकान पर, जहां उन्होंने करीब 30 साल बाद अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाट का लुत्फ उठाया।
इसी दुकान पर वे छात्र जीवन में अकसर दोस्तों के साथ आया करते थे। चाट खाते हुए मंत्री राजपूत पुराने दिनों की बातें करते रहे और छात्र राजनीति के संघर्ष व अनुभव भी साझा किए। चाट का स्वाद लेने के बाद मंत्री और उनके साथी बड़े बाजार की गलियों से होते हुए सांवरिया ज्वेलर्स तक गए और फिर पैदल चलते हुए चकरा घाट पहुँचे। पुरानी गलियों से गुजरते हुए हर कदम पर छात्र जीवन की यादें ताजा होती रहीं। देर शाम तक यह मिलन हंसी-ठहाकों और पुरानी स्मृतियों से सराबोर रहा।
मंत्री राजपूत ने कहा कि “बरसों बाद दोस्तों से मिलना ऐसा अहसास है, जैसे हम फिर से कॉलेज के दिनों में लौट आए हों। जीवन कितना भी व्यस्त क्यों न हो, पुराने साथियों संग बिताया समय नई ऊर्जा देता है और अपनत्व की भावना बरकरार रहती है। इस मौके पर मंत्री राजपूत के साथ कई पुराने साथी मौजूद रहे, जिनमें संतोष शर्मा, गोविंद जड़िया, रामेश्वर नामदेव, गोविंद चाजोदिया, दिनेश सिंघाई, दुर्गा बाजपेई, नरेंद्र सोनी, नितीन सोनी, विक्रम सोनी, प्रदीप पाठक, वीरेंद्र पाठक, शिशु भट्ट, योगेश सराफ और ज्वाला खटीक शामिल थे। सागर के बड़े बाजार की वही पुरानी गलियां, वही पुराना ठिकाना और वही पुराने दोस्त… मंत्री राजपूत का यह मित्र मिलन सिर्फ यादों को ताज़ा नहीं कर गया, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि राजनीति और व्यस्तता के बीच दोस्ती और अपनत्व का रिश्ता हमेशा अमर रहता है।