Sagar - चॉकलेट लेने जा रहे ढाई साल के बच्चे को रईसजादे ने थार से उड़ाया |SAGAR TV NEWS|
सागर में थार कार की रफ्तार कहर एक परिवार पर कहर बनकर टूटी हैं । एक रईसजादे ने ढाई साल के मासूम बच्चे को उड़ा दिया जिससे उसकी जान चली गई घटना सानौधा थाना क्षेत्र के परसोरिया मे तोमर पेट्रोल पम्प के पास की हैं, जहां बच्चा चॉकलेट लेने के लिए दुकान पर जा रहा था बच्चा मां के यहां आया हुआ था जानकारी के अनुसार
आयुष लोधी नरसिंहपुर के गुड़वारा थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर में रहता था और अभी कुछ दिन पहले अपने मामा के गाँव परसोरिया आया था कि आयुष अपने नाना विजय लोधी के साथ शाम करीब 5.45 बजे चाकलेट लेने पैदल दुकान जा रहा था कि पीछे से आ रही थार गाड़ी के चालक अमन पिता बबलू जैन निवासी परसोरिया ने पीछे से रांग साईट आकर आयुष को टक्कर मार दी जिससे आयुष गभींर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए बीएमसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई वही ।
वही सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर मामला पंजीबद्ध कर ने थार सहित आज सुबह आरोपी को भी जप्त कर लिया है। आयुष के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया एवं मामले की विवेचना चल रही है।