Sagar-चलते चलते गायब कर देता था फोन, रेल यात्रियों के 28 मोबाईल के साथ पकड़ाया |SAGAR TV NEWS|
रेलवे स्टेशन और ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी करने वाले शातिर चोर शुभम पुरोहित ललितपुर, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से विभिन्न कंपनियों के 28 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 5 लाख 10 हजार रुपए और 26 हजार 600 रुपए नगद सहित कुल 5 लाख 36 हजार 600 रुपए का माल बरामद किया गया है।
यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल नितू डाबर एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल बीना रामास्नेही चौहान के मार्गदर्शन में की गई।