कंटेनर ने NH-52 पर किसान को उड़ाया हुई मौत, पांच गायों की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से लगी उज्जैन की सीमा पर नेशनल हाईवे 52 पर रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। एक बेकाबू कंटेनर ने सड़क पर बैठी गायों और एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच गायों की जान चली गई, वहीं बाइक सवार एक किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया।
ये पूरा मामला तराना थाना क्षेत्र के सनकोटा गांव का है। जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पर बैठी गायों को कुचल दिया। इस हादसे में पांच गायों की मौके पर जान चली गई।
इसी दौरान कंटेनर भागते हुए शाजापुर की ओर बढ़ा और ग्राम टीटोड़ी के पास बाइक सवार किसान बद्रीलाल फुलेरिया पिता कालूराम को जोरदार टक्कर मार दी। किसान की मौके पर जान चली गई जबकि उसके साथ बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद सनकोटा और आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। रात करीब 9 बजे ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर, स्टॉपर, सर्विस रोड और लाइट लगाने की मांग की।
इस दौरान नेशनल हाईवे पर दोनों ओर 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर शाजापुर और उज्जैन पुलिस मौके पर पहुंची। तराना के SDM और SDOP ने मौके पर ग्रामीणों को समझाइश दी और रात करीब 10:20 बजे जाम खुलवाया।
पुलिस ने कंटेनर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ड्राइवर नशे में था। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।