आवारा मवेशियों से परेशान किसानों की फसल चौपट, किया चक्काजाम और फिर...
एमपी के शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में किसानों का सब्र आखिर टूट गया। छितीपुर गांव के ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर सुबह दिनारा–पिछोर मार्ग पर करीब ढाई घंटे तक चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से उनकी फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं।
सुबह करीब साढ़े 9 बजे गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि इलाके में सैकड़ों की संख्या में आवारा मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं और खेतों में खड़ी फसलों को चट कर जाते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले ही लगातार बारिश से उनकी करीब 70 फीसदी फसल चौपट हो चुकी है। अब यह आवारा मवेशी बची-खुची फसल भी खत्म कर रहे हैं। कई बार समस्या जनसुनवाई में उठाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने आपस में चंदा इकट्ठा कर मवेशियों को अमोला घाटी ले जाकर छोड़ने का प्लान बनाया था। लेकिन प्रशासन ने सहयोग करने के बजाय ट्रैक्टर-ट्रॉली में मवेशियों को ले जाने पर केस दर्ज करने की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने बताया कि मजबूर होकर उन्हें सड़क जाम करना पड़ा। इस दौरान प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई।
करीब ढाई घंटे बाद मौके पर नायब तहसीलदार अशोक शर्मा और दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन की मौजूदगी में मवेशियों को दूसरे स्थान पर सुरक्षित शिफ्ट किया जाएगा। आश्वासन के बाद ही ग्रामीण माने और चक्काजाम खत्म किया गया।