किराना दुकान से 13.50 लाखों की चोरी: सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के चण्डी वार्ड में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। किराना दुकान के पीछे का जंगला काटकर दुकान में घुसे चोर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, चण्डी वार्ड में शैलेश अग्रवाल की किराना दुकान है। रविवार देर रात वे रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब दुकान खोली तो उन्होंने देखा कि पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है और ऊपर का वेंटिलेशन भी क्षतिग्रस्त था। अंदर जाकर देखा तो ड्रॉअर खाली था और उसमें रखे लाखों रुपए गायब थे।
पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक चोर ड्रॉअर से पैसे निकाल रहा है।
पीड़ित शैलेश अग्रवाल के मुताबिक, बदमाश ड्रॉअर से नगद रकम निकालने के बाद पास रखे बॉक्स में रखे करीब 13 लाख 50 हजार रुपए भी ले गया। चोर ने वारदात के दौरान कैमरों के एंगल बदलने और छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की।
फिलहाल पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं।
हटा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।