महाकाल पुलिस का बड़ा खुलासा, वाहन चोर गिरोह पकड़ा, चार बाइक बरामद |SAGAR TV NEWS|
एमपी के उज्जैन की महाकाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। इनसे चोरी की गई चार बाइक जब्त की गई हैं। दरअसल, महाकाल थाना पुलिस शहर में वाहन चैकिंग अभियान चला रही थी।
इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोककर पूछताछ की गई। जब पुलिस ने गहराई से पड़ताल की तो बड़ा खुलासा हुआ। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से बाइक चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत उनके अन्य साथियों को भी पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि गिरोह के दो सदस्य नाबालिग हैं, जो वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहते थे।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इन लोगों ने अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। फिलहाल, चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और चोरी की अन्य बाइक बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।