सागर में AP बाम फैक्ट्री पर GST की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी का शक
सागर जिले के बंडा क्षेत्र के बरायठा गांव में टैक्स चोरी के शक में स्टेट जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को सतना से पहुंची 10 सदस्यीय टीम ने आदर्श फार्मास्युटिकल्स नामक फार्मा यूनिट पर छापा मारते हुए दस्तावेज खंगाले। फैक्ट्री में एपी बाम का उत्पादन होता है और टीम को यहां टैक्स चोरी का बड़ा खेल होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, बीते कई दिनों से स्टेट जीएसटी की टीम इस कंपनी पर नजर बनाए हुए थी।
आशंका जताई जा रही है कि बाजार में खपत ज्यादा होने के बावजूद कंपनी कागजों पर कम खपत दिखाकर टैक्स बचाने का खेल कर रही थी। इसी सिलसिले में मंगलवार को टीम अचानक फैक्ट्री पहुंची और जांच शुरू कर दी। टीम का नेतृत्व उमेश त्रिपाठी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। देर रात तक जांच चलती रही, लेकिन समय सीमा के चलते कार्रवाई को रोकना पड़ा। अब बुधवार सुबह से दोबारा कागजों और स्टॉक की गहन पड़ताल की जाएगी।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री को सुनील जैन नाम का व्यक्ति संचालित करता है, जो यहां एपी बाम का उत्पादन कर मार्केट में सप्लाई करता है। टीम इस बात की जांच कर रही है कि उत्पादन और बिक्री के आंकड़ों में कहीं गड़बड़ी तो नहीं की गई। कार्रवाई करने वाली 10 सदस्यीय टीम में राजीव गोयल एसी, पीयूष तिवारी एसटीओ, इंस्पेक्टर मनीष, असीम, अनिल बनाफर, रवि तिवारी, दीपशिखा यादव और निधि सोनी शामिल हैं। टीम बुधवार को फिर मौके पर दस्तावेजों और स्टॉक का मिलान करेगी।