बिग बॉस फेम तान्या मित्तल के भाई पर बड़े-बड़े आरोप और फिर पुलिस जांच में जुटी
रियलिटी शो बिग बॉस में शामिल होकर चर्चाओं में आईं एमपी के ग्वालियर की तान्या मित्तल एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला उनके भाई अमितेश से जुड़ा है, जिन पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी को धमकी देने और घर तक जाकर गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने तान्या मित्तल पर एक फनी रील बनाई थी।
इसी बात से नाराज होकर तान्या मित्तल के भाई अमितेश ने कथित तौर पर उन्हें पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धमकी भरे संदेश भेजे और फिर बाउंसरों के साथ माधौगंज स्थित उनके घर पहुंच गए। विश्वम का आरोप है कि वहां अमितेश और उनके साथ आए लोग गाली-गलौज करने लगे और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
आपको बता दें कि बिग बॉस में तान्या मित्तल अक्सर अपने आलीशान घर और 100 से अधिक बॉडीगार्ड होने का दावा करती रही हैं। इन्हीं दावों की हकीकत जानने के लिए कई लोग उनके घर और बॉडीगार्ड के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। विश्वम पंजवानी ने भी यही प्रयास किया था, लेकिन मामला अब गंभीर विवाद का रूप ले चुका है। इस घटना की शिकायत माधौगंज थाना पुलिस से की गई है। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। सीएसपी का कहना है कि यदि आरोप सही पाए गए तो तान्या मित्तल और उनके भाई अमितेश की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।