आवारा कुत्तों से परेशान लोगों के लिए कांग्रेस पार्षदों का मोर्चा, नपा के खिलाफ धरना |SAGAR TV NEWS|
एमपी के शाजापुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि आए दिन डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन नगर पालिका इस समस्या के समाधान में नाकाम साबित हो रही है। आमजन की परेशानियों को लेकर अब कांग्रेस पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है और नपा के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। बुधवार को शाजापुर नगर पालिका परिसर के बाहर कांग्रेस पार्षद बड़ी संख्या में एकत्र हुए। उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर जोरदार नारेबाजी की। पार्षदों का कहना है कि शहर में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग रोजाना इसका शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन सोया हुआ है।
कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कुत्तों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।
इसमें स्पष्ट कहा गया है कि नगर पालिका द्वारा यदि आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने की ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस को सड़कों पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करना पड़ेगा। अजीज मंसूरी, कांग्रेस पार्षद बोले आम जनता कुत्तों के आतंक से त्रस्त है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अगर ये समस्या खत्म नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन तेज करेगी।"