Sagar- 4 साल बाद अफसर बनकर लौटी बेटी तो खुशी में पूरा मोहल्ला नाच उठा, एमपीपीएससी में रचा इतिहास
किराने वाले की बेटी बनी ट्रेजरी ऑफिसर घर लौटी तो ढोल नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस
Sagar- 4 साल बाद अफसर बनकर लौटी बेटी तो खुशी में पूरा मोहल्ला नाच उठा, एमपीपीएससी में रचा इतिहास
सागर में किराना दुकानदार की बेटी जब अधिकारी बनकर वापस लौटी तो पूरा मोहल्ला खुशी में नाच उठा, इतना ही नहीं ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकालकर उसका स्वागत किया गया, उत्साह इतना की गलियां फूलों से पट गई, तिलकगंज निवासी राजेश जैन की बेटी राशि ने एमपीपीएससी की टॉप 10 सूची में जगह बनाई है, और उनका ट्रेजरी ऑफिसर के रूप में सिलेक्शन हुआ है,