Sagar- जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में घूम रहे आवारा कुत्ते, गार्ड बेफिक्र होकर सोते |SAGAR TV NEWS|
सागर शहर में इन दिनों कुत्तों का आतंक है, और अब तो अस्पताल के बच्चा वार्ड भी सुरक्षित नहीं रह गए, जिला अस्पताल का ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां कुत्ते बेफिक्र होकर घूम रहे है, जो मरीजों और उनके परिजनों के लिए आफत बन गए हैं।वार्ड से लेकर ओपीडी तक कुत्तों घूमते रहते है। इससे न सिर्फ मरीजों को दिक्कत होती है, बल्कि खतरे का माहौल बना रहता है। वहीं अस्पताल प्रशासन इससे बेखबर है। वही यहां सिक्योरटी के लिए हर महीने पौने 2 लाख का बजट है, गार्ड भी है लेकिन वह इमरजेंसी वार्ड में आराम फरमाते है, और कुत्ते अस्पताल में डेरा डालें रहते यही
जानकारी के नौसर वायरल वीडियो बुधवार सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है, जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में कुत्तों का झुंड घूमता मिला। हाल ही में एक घटना भी हो गई थी उसके बाद बाद प्रशासन हरकत में आया था प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। यह वार्ड नंबर दो है जहां नवजात और छोटे बच्चों को भी भर्ती किया जाता है। जहां कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। आपको बता दें कि अस्पताल में गार्ड की भूमिका ठंडे बस्ते में है वह रात को सो जाते है। इसलिए ये आवारा कुत्ते मेन गेट से घुसने के बाद पूरे अस्पताल का भ्रमण करते है। जिम्मेदार बस लापरवाहों को बार बार नोटिश देने की बात करते है,