सागर में मिला दुर्लभ उल्लू, लाखों में हैं कीमत तांत्रिको ने कर दिया था ये हाल... |SAGAR TV NEWS|
कुछ समय पहले सागर के शास्त्री नगर स्थित एक सरकारी स्कूल में ऐसा ही एक सफेद उल्लू मिला था. उसकी हालत खराब थी, क्योंकि किसी ने उसके दोनों पंख गोंद और टेप से चिपका दिए थे, जिससे वह उड़ान नहीं भर पा रहा था.
स्कूल के शिक्षक ने पक्षी प्रेमी और रेस्क्यूअर शैलेंद्र जैन को बुलाया. जैन ने बताया कि उन्होंने दो दिनों तक उसके पंख साफ किए. पानी, साबुन और शैंपू से जब काम नहीं बना तो उन्हें केरोसिन का सहारा लेना पड़ा. पंख ठीक होने पर तीसरे दिन उसे जंगल में छोड़ दिया गया.