50 लाख की MD ड्र-ग्स जब्त, अंतर्राज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
इस वक्त की बड़ी खबर है कि क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार पर तगड़ा प्रहार करते हुए एमडी ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की है। कार्रवाई में अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जो राजस्थान से मादक पदार्थ लाकर भोपाल में सप्लाई करता था। एमपी के भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर 56.96 ग्राम एमडी पाउडर, एक चार-पहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया है।
जप्त सामान की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से शहर में सक्रिय ड्रग्स माफिया नेटवर्क की जड़ें हिल गई हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से राजस्थान से एमडी लाकर भोपाल सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहा था। आरोपियों के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा। फिलहाल आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के बाद से पुलिस की सख्ती का असर साफ दिख रहा है।
शहर में सक्रिय अन्य नेटवर्क भी रडार पर हैं। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह अब तक की बड़ी सफलता मानी जा रही है। भोपाल में हुई इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि ड्रग्स का कारोबार सिर्फ शहर तक सीमित नहीं, बल्कि अंतर्राज्यीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। अब देखना होगा कि पुलिस आगे और कितनी बड़ी मछलियों तक पहुंच पाती है।