मंडीदीप की अनन्या पैकर्स फैक्ट्री में भीषण आग, 12 दमकलों के बाद भी नहीं काबू
एमपी के रायसेन ज़िले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार की शाम अनन्या पैकर्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा इलाका धुएँ और लपटों से घिर गया। घटना ने न सिर्फ फैक्ट्री प्रबंधन बल्कि पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7 बजे अचानक फैक्ट्री परिसर से धुआँ उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका और आसपास के इलाकों से दमकलें मौके पर पहुँचीं। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 से 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ लगातार पानी डालती रहीं, लेकिन रात 9 बजे तक भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आ पाई थी। फैक्ट्री में जानी-मानी कंपनियों के री-बॉन्डेड फोम गद्दे बनाए जाते थे। यही कारण रहा कि आग ने तेजी से फैलते हुए पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। लपटें इतनी ऊँची थीं कि दूर-दूर तक धुआँ साफ देखा जा सकता था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी शीला सुराणा सहित मंडीदीप और सतलापुर थाने का पूरा पुलिस बल मौके पर पहुँचा और हालात पर नज़र रखी। आग की भयावहता को देखकर आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बना रहा। अनन्या पैकर्स फैक्ट्री, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आग से भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हादसे में जनहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है। मंडीदीप की इस बड़ी घटना ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल प्रशासन ने आग के कारणों की जाँच शुरू कर दी है और हालात पर पूरी तरह नियंत्रण पाने की कोशिशें जारी हैं।