सागर- खुरई में दिनदहाड़े शराब दुकान के मैनेजर से 2.70 लाख की लूट, भीड़ के बीच बदमाशों का हमला
सागर जिले के खुरई में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे। खजऊ तलैया स्थित शराब दुकान के मैनेजर पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर 2 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक शराब दुकान का मैनेजर दिनभर की बिक्री का कैश बोलेरो गाड़ी से लेकर ठेकेदार के पास जमा करने जा रहा था।
इसी दौरान पास में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने हथौड़े से बोलेरो का शीशा तोड़ डाला और कैश से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर मैनेजर को पीट-पीटकर घायल कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि घटना के वक्त पास में ही दर्जनों युवक और बच्चे दुर्गा जी का पंडाल बना रहे थे। इतनी भीड़भाड़ के बावजूद बदमाशों ने बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। वारदात के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पीछे लुढ़की, जिससे घर के बाहर बैठे एक दिव्यांग की ट्राईसाइकिल भी टूट गई।
सूचना मिलते ही शहरी थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल मैनेजर विजय कौशिक ने बताया कि कैश जमा करने जा रहा था तभी कार्तिक सेन और उसके साथियों ने हमला कर लूट लिया। उसने आरोपियों में से एक को पहचानने की बात भी कही है। फिलहाल पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग खुलेआम हो रही इस आपराधिक वारदात पर पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं। भीड़ के बीच लूट की यह वारदात खुरई में कानून-व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है। अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कितनी जल्दी पकड़ पाती है।