Sagar- बीना में जीएम का निरीक्षण दौरा, रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा, विधायक ने रखीं जनसमस्याएं
सागर जिले के बीना जंक्शन पर पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने शुक्रवार को दौरा कर रेल परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बीना-आगासोद रेलखंड पर चल रही तीसरी रेल लाइन परियोजना और यार्ड रिमॉडलिंग जैसे अहम कार्यों का जायजा लिया। जीएम शोभना बंदोपाध्याय डीआरएम पंकज त्यागी और मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीना स्टेशन पहुंचीं।
यहां नॉन इंटरलॉकिंग जैसे जटिल तकनीकी कार्यों को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग, सिग्नल, दूरसंचार और परिचालन विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरे किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की भी बारीकी से जांच की। सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई, लोको पायलट और गार्ड के रेस्ट रूम, बुकिंग काउंटर, पे-एंड-यूज शौचालय, खानपान स्टॉल और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया। साथ ही स्टेशन पुनर्विकास योजना की भी समीक्षा की गई।
दूसरी ओर बीना विधायक निर्मला सप्रे ने भोपाल में महाप्रबंधक से मुलाकात कर नगर और आसपास के क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि बीना रेलवे लाइनों से चारों ओर से घिरा है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। विधायक ने बीना रेलवे स्टेशन के दोनों ओर बने रेलवे फाटकों पर अंडरब्रिज बनाने, बीना-मंडीबामोरा मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण, कॉलोनी क्षेत्र में टूटी सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। साथ ही पार्किंग विस्तार और जल निकासी की समस्या का समाधान कराने की बात भी कही। एक ओर जहां रेलवे प्रबंधन यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर विधायक की मांगें साफ करती हैं कि बीना नगर की रेलवे से जुड़ी कई समस्याएं अब भी अधूरी हैं। आने वाले दिनों में इन पर क्या कदम उठाए जाते हैं, यह देखना अहम होगा।