Sagar - त्योहारों के पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रहवासी क्षेत्र में मिली पटाखा फैक्ट्री
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री मिली है। आरोपी एक किराए की दुकान में यह फैक्ट्री संचालित कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर मोतीनगर पुलिस ने दबिश दी, जिसमें इस अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी से विस्फोटक सामग्री के निर्माण, भंडारण व बिक्री के संबंध में लाइसेंस के बारे में पूछा तो उसने कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से रहवासी क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ का निर्माण, भंडारण करना पाए जाने पर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि संत रविदास वार्ड में एक व्यक्ति किराए की दुकान लेकर अवैध रूप से पटाखों का निर्माण व भंडारण कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी, जहां दुकान मालिक ओमकार प्रजापति पिता प्यारे लाल प्रजापति उम्र 47 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड दुकान के अंदर मिला। पुलिस ने तलाशी ली तो भारी मात्रा में अवैध पटाखे व बारूद बरामद हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
दुकान से कुल 2000 नग पटाखे (विभिन्न पैकिंग में), लगभग 30 किलो बारूद सहित अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है। जब्त सामग्री की कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है।